![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम मेघासिवनी की अशासकीय गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 570 गौ-वंश पाये गये।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि गौ-शाला में गेहूं के भूसा का भंडारण कार्य चालू है । गौ-शाला संचालनकर्ता को निर्देश दिये गये कि वर्तमान में किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं का भूसा उपलब्ध है और मार्च 2023 तक की राशि गौ-शालाओं को पूर्व में ही जारी की जा चुकी है, इसलिये भूसा पर्याप्त मात्रा में भंडारण करके रखें । गौ-शाला में पानी की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई । गौ-शाला में गोबर की काष्ठ बनाई जा रही हैं और गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद भी बनाया जा रहा है। उन्होंने गौ-शाला के नोडल ऑफीसर डॉ.छत्रपाल टांडेकर को निर्देश दिये कि गौ-शाला में सप्ताह में 2 दिन पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने की आवश्यक कार्रवाई करें । निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री विजय नेमा और गौ-वंश का सत्यापन करने वाले सदस्य साथ में थे ।


