रिपोर्ट:-दीपक पवार
छिन्दवाड़ा - वर्तमान समय मे नशे ने भारत ही नहीं संम्पूर्ण विश्व को जकड़ लिया है, विशेष रूप युवा पीढ़ी सहित देश के होनहार विद्यार्थी इसकी चपेट में आकर अन्य सभी व्यसनों सहित पापों में सलग्न होने लगे हैं जो समाज सहित पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया।
नशा सहित संम्पूर्ण व्यसनों के युवा पीढ़ी को बचाने के मुख्य उद्देश्य को लेकर नगर की सेवा भावी संस्था एक कदम मदद का सेवा समिति द्वारा फ़िल्म कर्मरथ बनाई जा रही है जो जल्द से जल्द मॉं भारती को समर्पित होगी। इस फिल्म में नगर के होनहार बच्चों सहित युवा कलाकरों द्वारा सुन्दर अभियान के माध्यम से नशे से होने वाली हानियां एवं उससे छूटने के उपाय को बढ़ी ही खूब सुरती से दर्शाया गया गया है।
सोमवार को कर्मरथ फिल्म के ट्रेलर की लांचिंग नगर के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में रंगारंग कार्यक्रमॉं के साथ गणमान्य अतिथियों, कलाकारों, गुरुजनों एवं विद्यार्थियों की उपस्थित में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जी. बी. रामटेके, एआईए के चेयरमैन संजीव जैन उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उषा शर्मा, अभिजीत परमार, राकेश शर्मा सहित टीम नशा मुक्ति केंद्र छिंदवाड़ा, लोकेश यादव, अरविंद सोनी, संदीप तिवारी, शुर्भि विश्वकर्मा, प्रीति वाडीवा, इमरान खान, बादल भारद्वाज, विनीत नेगी के साथ अन्य कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी का फिल्म निर्माता एवं निर्देशक दिव्या तिवारी मिश्रा सहित कलाकारों द्वारा आत्मीय सम्मान किया गया। सभा का सफल संचालन कविता भार्गव ने एवं आभार प्रदर्शन एआईए के प्राचार्य रविशंकर माथुर द्वारा किया गया।
*ये हैं फिल्म के मुख्य कलाकार -*
फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में दिव्या तिवारी, रैना सोनी, अनय सोनी, अक्षदा सोनी, निष्ठा इंगले, राहुल चौहान, अनम इंगले, अंसार मंसूरी, सीमा इंगले, सुधा तिवारी, श्वेता ने सुंदर अभिनय किया। फ़िल्म का लेखन चित्रा सोनी द्वारा किया गया। सभी के सुंदर अभिनय की अतिथियों द्वारा सराहना कर शुभकामनाएं दी गई। सफल आयोजन हेतु एआईए परिवार द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. जी. बी. रामटेके सहित फ़िल्म निर्माता दिव्या तिवारी मिश्रा का शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया गया।
*जलपात्रों का किया वितरण -*
इस अवसर पर एआईए परिवार द्वारा सर्वोदय अहिंसा की पहल पर सभी अतिथियों सहित गणमान्य नागरिकों एवं कलाकारों को जलपात्रों का वितरण कर ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए दाना - पानी रखने की अपील की गई पश्चात सभी ने छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ यातायात के नियमों का पालन करने एवं जीवन मे कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नही करने का संकल्प लिया।

