छिंदवाड़ा जिले का विकासखंड जुन्नारदेव सतपुडा की खुबसूरत वादियों में बसा हुआ प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जो भौगोलिक और क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा और दूरस्थ विकासखण्ड है, जिसमें कुल 97 ग्राम पंचायत और 271 ग्राम है। इस विकासखंड जुन्नारदेव की नवीन गठित ग्राम पंचायत पील्हावाडी के शासकीय अमले की मेहनत, लगन व जज्बे और यहां की महिलाओं की जागरूकता ने इस पंचायत को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंर्तगत शत-प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन करने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बना दिया है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल ने जनपद पंचायत जुन्नारदेव की सीईओ सुश्री रश्मि चौहान, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अर्जुनसिंह एवं सचिव श्री शिवप्रसाद साहू सहित कार्य में संलग्न पूरी टीम और ग्राम पंचायत की लाडली बहनों की सराहना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी हैं

