कलेक्टर श्रीमती पटले ने अनुभाग जुन्नारदेव के अंतर्गत आयोजित सीएम जन सेवा शिविरों का लिया जायजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कचरा प्रसंस्करण केंद्र जुन्नारदेव का भी किया औचक निरीक्षण
![]() |
कलेक्टर श्रीमती पटले सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पालाचौरई, नजरपुर और जमकुंडा में आयोजित शिविर स्थल पहुंचीं और सीएम जन सेवा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन का जायजा लिया। पंचायत एवं विभिन्न विभागों से संबंधित संधारित पंजियों का अवलोकन किया। विशेषकर जन्म-मृत्यु पंजी व विवाह पंजीयन पंजी देखी और आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान आंगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाना सुनिश्चित करायें। क्षेत्र में आई नव वधुओं के विवाह पंजीयन करवाकर प्रमाण पत्र जारी करवाएं। सचिव व जीआरएस पुनः सर्वे करें और गत वर्षों के अगर कोई पेंडिंग मृत्यु प्रमाण पत्र हैं, तो उन्हें नियमानुसार जारी करायें। पंचायत क्षेत्र में निर्मित भवनों में अनुज्ञा के संबंध में सर्वे कर विधिवत शुल्क अदा करवाते हुए भवन अनुज्ञा जारी करवायें। शिविरों में श्रम विभाग सहित अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए उनका निराकरण करायें। कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत बैंक को-ऑर्डिनेटर्स के माध्यम से आधार लिंकिंग और डीबीटी एक्टिवेशन के लिए आयोजित शिविरों का भी निरीक्षण किया और शत- प्रतिशत आवेदनों में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएम जन सेवा शिविरों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने नवीन भवन में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव का औचक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित योजनायें जैसे प्रसूति सहायता, बाल हृदय उपचार योजना और राजस्व विभाग के अंतर्गत नक्शा, खसरा, बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन आदि का लाभ भी अभियान के दौरान दिलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका जुन्नारदेव के एमआरएफ एवं एफएसटीपी कचरा प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया और सीएमओ को पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में रह गई कमियों का आंकलन कर उनमें सुधार करने और इस स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे नगरीय निकाय को स्टार रेटिंग और अन्य सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जुन्नारदेव श्री मनोज कुमार प्रजापति, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री रश्मि चौहान, सीएमओ श्री सुरेन्द्र उइके, बीएमओ डॉ.रवींद्र बाथम, तहसीलदार श्री कुणाल राउत, नायब तहसीलदार एवं स्थानीय अमला मौजूद था।


