नगरपालिका जल सभापति द्वारा सड़कों को खोदने और क्षतिग्रस्त हो रही नल पाइप लाइन को लेकर ठेका निरस्त करने अधिकारियों को लिखा गया पत्र
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में जिओ फाइबर लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य के दौरान लापरवाही पूर्ण और नगर वासियों की सुविधाओं को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है लापरवाही पूर्ण कार्य किए जाने के चलते नगरपालिका की पेयजल नल पाइपलाइन को भी भारी क्षति पहुंच रही है ठेकेदार की इस लापरवाही से नगरपालिका को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है इसके अतिरिक्त ठेकेदार द्वारा नगर में बनी सीमेंट कंक्रीट सड़क को भी बुरी तरह मशीनों के द्वारा खोदा जा रहा है। बारिश के पूर्व ठेकेदार द्वारा सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे खुद का मिट्टी से बंद किए जा रहे हैं बारिश होने के दौरान सड़क पर कीचड़ होने के साथ-साथ इन गड्ढों में मिट्टी डाले जाने के बाद यह बुरी तरह धंस जाएंगे और बड़ा गड्ढा बनकर उभरे गा जिससे आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नगरपालिका की उदासीनता दिख रही स्पष्ट ---- जिओ फाइबर लाइन बिछाने का कार्य नगर में प्रारंभ होने के पूर्व ही नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर गड्ढों में केबल डालने के तत्काल बाद सीमेंट कंक्रीट से गड्ढों को भराए जाने का कार्य किए जाने संबंधी निर्देश देने थे किंतु इसके उलट नगर पालिका द्वारा लापरवाही पूर्ण किए जा रहे कार्य का किसी भी प्रकार से कोई विरोध नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं नगरी क्षेत्र में नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन को क्षति पहुंचने पर भी नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ऐसे में स्पष्ट होता है कि जिओ कंपनी के ठेकेदार के साथ सांठगांठ स्पष्ट तौर पर उजागर हो रही है नगर वासियों ने नगरी क्षेत्र में किए जा रहे जिओ फाइबर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान हुए गड्ढों में सीमेंट कंक्रीट का गुणवत्ता युक्त मसाला एवं नगरपालिका की क्षतिग्रस्त हो रही पाइप लाइन को पूरी तरह दुरुस्त किए जाने की मांग की है
नवा जल सभापति ने पत्र लिख फाइबर लाइन बिछाने की अनुमति निरस्त करने की कहीं बात ---- नगर पालिका द्वारा जिओ फाइबर लाइन बिछाने की अनुमति ठेकेदार को दी गई थी किंतु ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्ण और मनमानी करते हुए कार्य किया जा रहा है जिसे देखते हुए नगरपालिका की जागरूक जल सभापति लक्ष्मीबाई चंद्रवंशी द्वारा जनहित में जिओ फाइबर लाइन बिछाने की अनुमति निरस्त किए जाने संबंधी पत्र जिला कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष और नगरीय एवं आवास प्रशासन मंत्री भोपाल को प्रेषित किया गया है नगर वासियों ने भी उक्त कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग की है।


