समाज का चौथा स्तंभ सच का आईना दिखाने वाला पत्रकार लगातार प्रताड़ित
थाना पहुंच पत्रकार ने धमकी देने वाले व्यक्ति की कि शिकायत
छिंदवाड़ा ----- वर्तमान में समाज का चौथा स्तंभ लगातार शोषित पीड़ित और प्रताड़ित है जिसका स्पष्ट उदाहरण जगह जगह देखने को भी मिलता है शासन प्रशासन द्वारा समाज के चौथे स्तंभ को किसी भी प्रकार से सुविधाओं का ना दिया जाना और उसके बाद निष्पक्ष खबरों को प्रकाशित करने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी और जेल भेज देने की धमकी से समाज का चौथा स्तंभ खासा परेशान हो चला है ऐसे में समाज को सच कैसे परोसा जाए इस पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं
बीते दिनों पत्रकार यादोसिंग उर्फ मंगलसिंग सोलंकी साप्ताहिक मध्यखबर छिन्दवाडा एवं न्यूज 24X7 भोपाल द्वारा मोहगांव हवेली के समीप ग्राम भुम्मा में ग्रामीणों की शिकायत पर पेयजल संकट को लेकर रिपोर्टिंग के लिये गये थे जहां एक हाईस्कूल भी है, जो शासन के नियमानूसार 20 जून सुबह 7.30 बजे शुरू होना बताया गया किंतु समय पर नही खुलने को लेकर पत्रकार ने उक्त स्कूल का विडीयो बनाकर प्राचार्य तथा स्कूल छात्रो की बाईट (वर्जन) आदि ली। इस बात को लेकर स्कूल स्टॉफ द्वारा समाचार बनाये जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड को बताया गया उसी दिन रात्री 7 बजे संदीप माहोड द्वारा पत्रकार को धमकाया गया और कहा कि तुझे यही काम है क्या, तुझे क्या लेना देना ये तेरा काम है क्या, ये हमारा काम है, तुझे जेल में डाल दूंगा, फंसा दूंगा, निपटा दूंगा और कहा कि सैकड़ों पत्रकार है तुझे ही क्या पडी़ है वो मेरे आदमी है। इस प्रकार फोन पर धमकी से पत्रकार द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सौसर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की गई जिसमें यदि पत्रकार को किसी भी प्रकार से हानि होती है तो उसका जिम्मेदार जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड होंगे। शॉप पर गए पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौसर को सौंपी गई है और उचित कार्यवाही की मांग की गई है। मीडिया संगठन जिला छिंदवाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की जाएगी


