*मातृसक्ति दुर्गा वाहिनी ने गौ रक्षा की अनूठी मिसाल पेश की।*
जुन्नारदेव-शहर के वार्ड नं 5 के पास एक गाय ने कुछ खा लिया था। जिसके कारण से गाय को खड़े होने में ओर पेट मे दिक्कत हो जाने से हालत बहुत खराब हो गई थी। जिस की मदद राम भक्त बजरंगीयो ने और दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका प्रयूषी बड़ोनिया ने पशु चिकित्सक डॉ की सलाह से इलाज करा।जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी की *प्रखंड संयोजिका प्रयूषी बड़ोनिया, मातृशक्ति सह संयोजिका समीक्षा जमधरिया,ललिता, गौ सेवक चिराग बड़ोनिया, सिद्धार्थ बडगुजर,* आदि भारी मात्रा में गौ सेवक मौजूद थे ।


