19 जुलाई 2023 को स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हट्टा पहुंचे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे से कृषि संकाय की छात्राओं ने पुस्तके प्राप्त ना होने की सूचना दी एवं पुस्तके दिलाए जाने की मांग की थी।
 |
|
मंत्री कावरे के निर्देश पर हट्टा स्कूल की छात्राओं को मिली पुस्तकें19 जुलाई 2023 को स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हट्टा पहुंचे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे से कृषि संकाय की छात्राओं ने पुस्तके प्राप्त ना होने की सूचना दी एवं पुस्तके दिलाए जाने की मांग की थी। छात्राओं की मांग पर मंत्री श्री कावरे ने विद्यालय प्राचार्य को पुस्तक उपलब्ध कराने निर्देश दिए। मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विन उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए प्राचार्य को तत्काल पुस्तक उपलब्ध कराने कहा।मंत्री श्री कावरे के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के कड़े रुख को देखते हुए विद्यालय प्राचार्य तत्काल हरकत में आए और उसी दिन दोपहर बाद छात्राओं को पुस्तकें वितरित कर दी गई। पुस्तके मिलने से छात्राएं अत्यधिक खुश थी, उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री जी ने हमारी मांगों को गौर से सुना और तत्काल एक्शन लिया, हम आयुष मंत्री श्री कावरे जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विन उपाध्याय जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। हट्टा विद्यालय की 25 छात्राओं ने पुस्तक की मांग की थी । मंत्री श्री कावरे के निर्देशानुसार कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई।