आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा गया, जिसमें भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु राशि अंतरित की गई।
 |
|
आयुष मंत्री श्री कावरे ने चरेगांव मे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मानछात्र-छात्रायें सफलता हासिल करने बड़ा लक्ष्य लेकर चलें--मंत्री श्री कावरेआज दिनांक 20 जुलाई 2023 को माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगांव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर किया सम्मान किया। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा गया, जिसमें भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु राशि अंतरित की गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं आज भविष्य से भेंट करने आपके विद्यालय आया हूं, मैं आज भाषण नहीं दूंगा बल्कि आपके साथ संवाद करूंगा । आज 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान देने के लिए राज्य शासन 25 हजार रुपये की राशि उनके खाते में अंतरित कर रही है। जिन्हें यहां राशि मिल रही है, उन पर उनके माता-पिता और समाज के अन्य लोगों को गर्व है। बाकी बच्चे भी प्रयास करें कि वह अब 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आएंगे। हमारी सरकार विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले बेटे और बेटियों को स्कूटी भी प्रदान करेगी। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत हो इसके लिए पालक सजग रहे और ध्यान दें। इस संबंध में शिक्षक भी सजग रहें और पालकों से संपर्क बनाए रखें।मंत्री श्री कावरे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि परीक्षाओं में अधिक अंक लाने के लिए बड़ा लक्ष्य लेकर चलें। बड़े लक्ष्य को लेकर चलने पर ही हमें सफलता हासिल हो सकती है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास करें। इसके लिए माता-पिता अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। बच्चों को चाहिए कि वे अपने माता-पिता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करें। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लामता क्षेत्र में शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के लिए उनके द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लामता के कालेज में एम.ए., एम.एस-सी. की कक्षायें प्रारंभ की जा रही है। लामता में 08 करोड़ रुपये की लागत से कालेज का भवन बनकर तैयार हो गया है और 15 अगस्त को इसका लोकार्पण किया जायेगा।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगांव के प्रतिभाशाली विद्यार्थी कु आस्था अग्रवाल, सुयश पारधी, कु आकांक्षा रंधावे एवं कु श्रेयांशी चौहान को मंत्री श्री कावरे द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले के इस वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 1666 छात्र-छात्राओं के खाते में लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है। गत वर्ष जिले के 1274 छात्र-छात्राओं को लैपटाप के लिए राशि मिली थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष श्री शंकरलाल बिसेन, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विन उपाध्याय, श्री निरंजन लिल्हारे, श्री गणेश लिल्हारे, वरिष्ठ नागरिक श्री धनीराम पटेल, श्री स्वप्निल बिसेन, श्री मनोज असाटी, श्री रामदयाल अमूले, श्री रमेश पारधी, श्री बलराम जैतवार, श्री उमाकांत वाडीवा, श्री कुंजीलाल राहंगडाले, चिंटू भारद्वाज उपस्थित रहे।