जगह-जगह किया गया लंगर एवं शरबत का वितरण..
जुन्नारदेव.. भव्य एवं शानदार तरीके से कर्बला मैदान मे यादगारे शोहदा ए करबला कमेटी एवं मस्जिद गरीब नवाज जुन्नारदेव की जानिब से माहे मोहर्रम इस्लामिक नया साल इमाम हसन हुसैन की याद में कमेटी द्वारा लंगर का एहतेमाम 1 से 10 तारीख तक सब्जी मंडी कर्बला मैदान वार्ड क्रमांक 9 में किया गया यादगारे सौहदा ए करबला कमेटी एवं मस्जिद गरीब नवाज कमेटी के सदर द्वारा जानकारी दी गई के माहे मोहर्रम यह पवित्र एवं पाक महीना है इस्लामिक नया साल की शुरुआत माहे मोहर्रम की 1 तारीख से होती है इस महीने में 9 एवं 10 तारीख क़ो रोजा रखा जाता है इन रोजो का मक़ाम व मर्तबा बहुत है जैसा की यह जो त्यौहार है यह त्यौहार हमारे नबी सरकारे दो आलम एहमदे मुस्तफा स.आ.व. के प्यारे नवासे इमाम हसन हुसैन की शहादत पर मनाया जाता है यह की इमाम हसन हुसैन को यजीदीयों के द्वारा धोखे से नमाज के दरमियान सजदे की हालत में भूखे प्यासे शहीद कर दिया गया था जिनकी याद में यह पर्व मनाया जाता है इस त्यौहार को लेकर जगह जगह लंगरे आम का व सरबत का इंतजाम किया गया कमेटी द्वारा आप तमाम हजरात से लंगर में शिरकत करने की गुजारिश की माहे मोहर्रम का शानदार पर्व 29 तारीख दिन शनिवार को कर्बला मैदान में विशेष अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र ताजिया एवं शेरों का जुन्नारदेव की शान के नाम से मशहूर दुर्गेश शेर का रहा विशेष कार्यक्रम सौहदा ए करबला कमेटी मस्जिद गरीब नवाज जुन्नारदेव के सदस्ययों व तमाम दोस्त एहबाबो का रहा विशेष सहयोग।


