विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा आज 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में तीन जोड़ो का विवाह कराया गया और विवाहित जोडो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
 |
|
कलेक्ट्रेट में कराया गया तीन जोड़ों का विवाहविशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा आज 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में तीन जोड़ो का विवाह कराया गया और विवाहित जोडो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।वारासिवनी तहसील के ग्राम सिंगोड़ी के निवासी 34 वर्षीय निर्दोष शेण्डे एवं जिला व तहसील सिवनी के ग्रामकटिया भोमा कृषि फार्म निवासी 27 वर्षीय दीक्षा साउद, बालाघाट नगरीय क्षेत्र वार्ड नं.-01 बूढी निवासी 28 वर्षीय सरोज पासवान एवं लालबर्रा तहसील के ग्राम बम्हनी की निवासी 26 वर्षीय आरती ढबाले और बालाघाट नगरीय क्षेत्र वार्ड नं. 21 सिंधी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय विशाल सनपाल एवं लांजी तहसील के ग्राम दहेगांव निवासी 24 वर्षीय छाया सिरामें ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और साक्षियों के समक्ष तीनो जोड़ों के वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। नव विवाहित जोडे मनपसंद साथी से विवाह कर बहुत खुश हैं।