प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की टीम प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरडी की टीम द्वितीय व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई की टीम तृतीय स्थान पर रही
![]() |
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की कन्हान नदी पर स्थित जलप्रपात का नाम क्या है, ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहां है, जैसे ढेर सारे प्रश्नों के जवाब 10 चक्रों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बहुत कुशलता के साथ दिये। प्रतियोगिता नगरपालिक निगम कमिश्नर श्री सिंह ने उपस्थित जिले के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और सामान्य ज्ञान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने उपस्थित प्रतिभागियों को आयोजन में भाग लेने की बधाई दी और राज्य स्तर पर छिंदवाड़ा जिले का कुशलता के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला पंचायत के श्री बलराम राजपूत ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्विज मास्टर के रूप में श्री धीरेंद्र दुबे ने रोचक और प्रभावशाली तरीके से विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता में सर्वश्री विनोद तिवारी, मुरलीधर राव, गरिमा बत्रा, राजेश मंडराह, चंद्रकांत नाचनकर, शाहिद अंसारी, दीपक साहू आदि ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई। आयोजन में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये जिसमें विजेताओं को मेडल और कूपन का वितरण किया गया। विजेता तीन टीमों को तीन दिन और दो रात तथा उपविजेता तीन टीमों को दो दिन और एक रात मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की कल्पना मदनकर, खुशबू पवार और ऋषिक मोहोड़ रहे, जबकि द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरडी के रितुजा बंड, मयूरी येलपूरे और पीयूष गुवॆ ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई के सुशील श्रीवास, अमन विश्वकर्मा और शिवम सनोडिया रहे।


