हाट बाजार के दिन विधायक की उपस्थिति में लोगों को बांटे गए पर्चे किया गया आमंत्रित
जुन्नारदेव ---- आगामी 4 अगस्त से पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया हनुमान मंदिर में किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुन्नारदेव नगर कांग्रेस कमेटी लगातार नगरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है इसी कड़ी में रविवार 30 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू की उपस्थिति में नगरी क्षेत्र में हाट बाजार के दिन कार्यक्रम के पर्चे बांटकर नगर के व्यापारियों सहित बाजार क्षेत्र में आए हुए ग्रामीणों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया गौरतलब हो कि आगामी 4 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पुजारी धीरेंद्र शास्त्री द्वारा तीन दिवसीय दिव्य कथा आयोजित की जाएगी जिसमें 4 अगस्त 2023 को कलश यात्रा दोपहर 3:00 से सिमरिया मंदिर से निकाली जाएगी इसके उपरांत 5,6 एवं 7 अगस्त को दिव्य कथा का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा इसी को लेकर स्थानीय कांग्रेस जनों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में नगर वासियों की उपस्थिति के लिए उन्हें आमंत्रित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को हाट बाजार के दिन विधायक सुनील उईके के साथ नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक विश्वकर्मा, पार्षद एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, सुधीर लदरे, रमेश राय, आहूति शर्मा, सलमा बेगम, आशा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।


