मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के ग्राम हट्टा में नवीन कॉलेज प्रारंभ किए जाने पर आज 12 जुलाई 2023 को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है
 |
|
आयुष मंत्री कावरे के अथक प्रयास से हट्टा में खुलेगा कॉलेजकैबिनेट में मिली स्वीकृतिमध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के ग्राम हट्टा में नवीन कॉलेज प्रारंभ किए जाने पर आज 12 जुलाई 2023 को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है। कैबिनेट द्वारा हट्टा में कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति पर जनता एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त है। उन्होंने आयुष मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री कावरे जो घोषणा करते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं। उन्होंने 3 वर्ष के मंत्री पद के कार्यकाल में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगात दी है जो पिछले वर्षों में नहीं प्राप्त हुई है।आयुष मंत्री श्री कावरे के नेतृत्व का ही परिणाम है कि उनके अथक प्रयासों से हट्टा जैसे छोटे से कस्बे में महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्राप्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मीलों सफर नहीं करना पड़ेगा। खासकर छात्राओं के लिए यह बहुत ही बड़ी सौगात है। मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हट्टा क्षेत्र की जनता की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उन्होंने कैबिनेट में उपरोक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हट्टा क्षेत्र की जनता की यह बहु प्रतिक्षित मांग थी जिसके पूर्ण होने पर हर्ष की लहर व्याप्त है। बालाघाट जिले को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में यह एक कारगर कदम साबित होगा।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अनेकों सौगातें दी है। खासकर शिक्षा के मामले में तो बहुत सारी सौगात दी है। आज छोटी छोटी जगह कॉलेज खुल रहे हैं, यह शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार में ही संभव हो पाया है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हमारा विजन दूर दृष्टि वाला है, आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम प्लान कर रहे हैं। आने वाले समय में बालाघाट को विश्वविद्यालय, आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात दिलाने के प्रयास तेज होंगे।हट्टा में कालेज प्रारंभ किए जाने की मंजूरी मिलने पर श्री नितेश सोनकर, जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, डॉ टीडी वैद्य, जय सिंह नागपुरे, वेद प्रकाश पटेल, देवीचरण पारधी, देवीशंकर टेभरे, शिव नारायण मोहरे, मोहन पिछोड़े, सुमेर सिंह पिछोड़े, प्रहलाद वासनिक, प्रताप बिसेन, हरेंद्र पारधी, लाल सिंह बिसेन, प्रदीप पेंढारकर, चित्रसेन पारधी, राजू बुरे, रोहित ठाकरे, देवराज रामटेके, हरिराम खरे ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।