इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता दान्दरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद वारासिवनी एवं श्रीमती प्रीती सन्तोष शिव उपाध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
 |
|
वारासिवनी में मनाया गया राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस समारोहआज दिनांक 07 अगस्त 2023 को संत रविदास हस्तशिल्प एवं विकास निगम लि0, वारासिवनी में 09वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता दान्दरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद वारासिवनी एवं श्रीमती प्रीती सन्तोष शिव उपाध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के सहायक संचालक हाथकरघा श्री विनायक सिंह मार्को, श्री एस.के. आजाद प्रभारी अधिकारी संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि0, वारासिवनी, श्री एस.के डेकाटे ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी वारासिवनी, श्री योगेश मानसिंह राठौर डिजाईनर राष्ट्रीय हाथकरघा विकास परियोजना वारासिवनी, जिले के स्वसहायता समूहों के बुनकर एवं शिल्पी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।सहायक संचालक हाथकरघा श्री विनायक सिंह मार्को ने इस अवसर पर जिले के बुनकर एवं शिल्पियों को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता दान्दरे द्वारा हमारे बुनकरों एवं शिल्पियों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई देते हुये जिले में उन्नत शिल्प के विकास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती प्रीती सन्तोष शिव उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा भी इस अवसर पर बुनकरों का उत्साहवर्धन करते हुये इस प्राचीन कला को संवारने हेतु बुनकरों को प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले के उत्कृष्ठ बुनकरों श्री अनिल कुल्हाडे ग्राम मेहन्दीवाड़ा, फुलचंद निमजे मेहन्दीवाडा एवं श्री रामदयाल पात्रे वारासिवनी को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया, साथ ही बुनियादी हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।