राखी पर लाडली बहनों को मिलेंगे 250 रु अतिरिक्त-
सितंबर माह से लाडली बहनों के खातों में 1250 रु डाले जायेगे-
राखी के त्यौहार पर सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर-
कार्यालय नगर पालिका में LED के माध्यम से किया गया मुख्यमंत्री जी के उद्धबोधन का प्रसारण-
नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में लाडली बहना रही उपस्थित-
निकाय के कर्मचारियों सहित आँगनवाड़ी कार्यकर्ता रही उपस्थित-
कार्यालय नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में LED के माध्यम से प्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह के उद्धबोधन का सीधा प्रसारण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने राखी के त्यौहार पर प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खातों में सिंगल किलिक के माध्यम से 250 रु की राशि अन्तरित की साथ ही आने वाले माह से 1000 रु से बढ़ा कर 1250 रु खाते में डालने की बात कही
साथ ही लाडली बहनों को राखी पर 450 रु में रसोई गैस का सिलेंडर दिए जाने का तोहफा भी दिया ।उन्होंने अपने उद्धबोधन में बढ़ा हुआ बिजली का बिल कम करने,महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर 1 प्रतिशत रजिस्ट्री की राशि कम करने, अहाते बंद करने की बात कही ।
कार्यालय नगर पालिका में आयोजित किये गए सीधे प्रसारण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश सलोडे, उपाध्यक्ष श्रीमति सोनिया कुमरे, अपील समिति सदस्य श्री संजय जैन व श्रीमति नीता कुरोलिया सभापति श्री राजेन्द्र सूर्यवंशी, श्रीमति सीमा चौरसिया, श्रीमती प्रमिला पाल, पार्षद श्री अमित यादव सहित निकाय के सभी कर्मचारी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, व बड़ी संख्या में नगर की लाडली बहना उपस्थित रही

