कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 |
|
टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की हुई समीक्षाअधिकारियों को दिये गये निर्देश आज 07 अगस्त 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया संयुक्त कलेक्टर के सी ठाकुर, एसडीएम गोपाल कुमार सोनी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लांजी, किरनापुर, बैहर एवं कटंगी के एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि जिले में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मेरी माटी मेरा देश अभियान 09 से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के हर ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से मिट्टी एकत्रित की जायेगी और उसे जिला स्तर पर लाया जायेगा। जिला स्तर पर इस अभियान के लिये नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करने इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर या किसी उपयुक्त स्थान पर शिलाफलकम (स्मारक) स्थापित करना है। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे जायेंगे और उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जायेगा।इस अवसर पर 09 अगस्त को 75 पौधे लगाना है जो आगामी 100 सालों तक जीवित रहे। बैठक में बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह में 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालय एवं आमजन को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा लगाने के लिये प्रोत्साहित करना है। जिले के 425 डाकघरों में मात्र 25रुपये की दर पर तिरंगा झण्डा उपलब्ध है। आमजन अपने पास के डाकघर से तिरंगा झण्डा क्रय कर सकते है। बैठक में बताया गया कि आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित करना है। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में शासकीय स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं को स्कूटी देने की तैयारी करना है। बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि 02 अगस्त से प्रारंभ हुये मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पुरी गंभीरता से करे। 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रारूप-06 में आवेदन करवाये। मृत हो चुके या पलायन कर गये लोगो के नाम सूची से हटाने के लिये प्रारूप-07 में एवं मतदाता सूची में शामिल नामों में संशोधन के लिये प्रारूप-08 में आवेदन करवाये। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि बीएलओ केवल मतदान केन्द्र में बैठा न रहे बल्कि वह अपने क्षेत्र के लोगो से सम्पर्क कर उन्हें नये मतदाताओं के नाम शामिल करने एवं मृत या बाहर चले गये लोगो के नाम सूची से हटाने के लिये प्रेरित करे। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की चर्चा करते हुये जनपद पंचायतों को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिये आये प्रचार वाहनों की गतिविधियों पर निगरानी रखे और यह सुनिश्चित करे कि प्रचार वाहन अपने निर्धारित रूट के अनुसार ग्रामों का भ्रमण करे और आमजन को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य और ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दे। मलाजखण्ड के वार्ड क्रमांक 06,07 एवं 08 के मतदान केन्द्र के एचसीएल के मतदाता बाहर चले जाने के कारण पिछले चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा था अत: ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पैरामेडिकल कालेज के संचालकों द्वारा छात्रवृत्ति के अवैध भुगतान में वसूली के लिये कुर्की की कार्यवाही करे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिये। जिले में स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में रहने के लिये आवेदक छात्र छात्राओं को शीघ्रता से प्रवेश दिया जाये और किसी भी छात्रावास में कोई सीट खाली नही रहना चाहिये। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में बने नवीन अमृत सरोवर जिनमें 08 माह या अधिक अवधि के लिये पानी जमा रहता है उन्हे मत्स्य पालन के लिये मछुआरों, मछुआ सहकारी समिति एवं स्वसहायता समूहों को शीघ्रता से आबंटित किया जाये।जिससे वे समय पर अमृत सरोवर में मत्स्य बीज डाल सके। बैठक में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों, आहार अनुदान योजना की हितग्राही महिला, लाडली बहना योजना की महिलाओं एवं 09 वर्ष से ऊपर की लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के बैंक खाते की शीघ्रता से ईकेवाइसी कराई जाये।