राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिवर्ष जन्मे शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण कराना तथा वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेश को मीजल्स रूबेला मुक्त प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
 |
|
आयुष मंत्री श्री कावरे ने हट्टा में मिशन इन्द्रधनुष अभियानके प्रथम चरण का शुभारंभ कियाराष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिवर्ष जन्मे शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण कराना तथा वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेश को मीजल्स रूबेला मुक्त प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में वर्ष 2023 हेतु सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान प्रदेश में तीन चरणों (7-12 अगस्त, 11-16 सितंबर एवं 9-14 अक्टूबर, 2023) में निश्चित दिन एवं निश्चित स्थान पर संचालित किये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 07 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हट्टा में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5-2023 के प्रथम चरण का शुभारंभ किया एवं यूवीन पोर्टल के माध्यम से एएनसी एवं बच्चों की एंट्री कर ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया। आई एम आई उद्घाटन समारोह में जनपद अध्यक्ष फूलचंद जी सहारे, जनपद सदस्य श्रीमती रंजना वैध, जनप्रतिनिधि गण, जिला टीकाकरण अधिकारी डा परेश उपलव, ड़ा हर्षा अजीत, बी पी एम मनीष एडे एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हट्टा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुये कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे और अपनी परिवार एवं पड़ोस के बच्चो व गर्भवती माताओं को बीमारियों से बचाव के लिये टीके लगवाना सुनिश्चित करे।