![]() |
विशाल नशामुक्ति रैली के कलेक्ट्रेट कैंपस में पहुंचने पर नवागत कलेक्टर श्री पुष्प ने नशामुक्त भारत अभियान के संबंध में मार्गदर्शन देते हुये हरी झंडी दिखाकर इस रैली को आगामी स्थल के लिये रवाना किया । उल्लेखनीय है कि उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री एस.के.गुप्ता द्वारा गायत्री चेतना केन्द्र में हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से आयोजित इस रैली में हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, पीटती बीबी बिकते जेवर छोड़ शराबी अपने तेवर, बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है, गांजा भांग, शराब, तम्बाकू तन-मन- धन के ये सब डाकू, पान, मसाला, जर्दा गुटखा, खाते ही कैंसर का खटका आदि नारे लगाते हुये निकली जिससे शहर के आम जन नशामुक्ति के प्रति जागरूक हुये। इस रैली में नगरपालिक निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया स्वच्छता रथ आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें स्वच्छता अभियान और नशामुक्ति के रोचक गीत बजाये गये । रैली के समापन पर स्वास्थ विभाग के तंबाकू निषेध अधिकारी डॉ.राहुल श्रीवास्तव, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख व गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी श्री शिवनारायन साहू और शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर श्री अरुण पराड़कर, सुश्री कमला डहरिया, अनिता राउत, विकास खंड समन्वयक श्री रमेश श्रीवात्री, सह समन्वयक श्री सुधाकर अल्डक, डॉ.पटले और नागरिकगण उपस्थित थे ।


