मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 07 अगस्त को शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिये प्रारंभ किये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।
 |
|
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय में मिशनइन्द्रधनुष के प्रथम चरण का शुभारंभ किया मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 07 अगस्त को शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिये प्रारंभ किये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार का वितरण भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. संजय धबड़गाव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप भी उपस्थित थे।मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत U-WIN पोर्टल पर शत प्रतिशत गर्भवती माताओं एवं जन्मे शिशुओं का पंजीयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों को छूटे हुये टीकों के डोज तथा 5 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स, रूबेला वैक्सीन के डोज लगवाना है। यह सभी टीके सुरक्षित, असरकारी एवं बीमारी से बचाव की गारंटी है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान 7 अगस्त से 14 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जाएगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 में संचालित किया जाना है।