शासकीय सामुदायिक केंद्र जुन्नारदेव में डॉक्टरों की कमी
दूर करने , ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना करने
की बात कही। वहीं एक प्रश्न के जवाब में डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि सिक्योरिटी गार्डो का 1 महीने का रुका हुआ वेतन भुगतान करने के लिए कलेक्टर महोदय को फाइल प्रेषित की जा चुकी है। सिक्योरिटी गार्ड के ठेकेदार की अनियमितता के कारण ब्लैक लिस्टेड भी किया गया है। जिसके कारण वेतन रुका हुआ है ।इसके भुगतान के प्रयास किया जा रहे हैं।
सामुदायिक केंद्र में शिशु रोग डॉक्टर की पूर्ति करने के प्रश्न पर डॉक्टर चौरसिया ने कहा कि डॉक्टरों की पूर्ति के लिए शासन को पत्र लिखा जा चुका है। जिसमें शिशु रोग ,महिला रोग,अस्थि रोग, हृदय,विशेषज्ञ आदि अन्य डॉक्टरों की मांग की गई है।आगे उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जो किन्ही कारणों से टीकाकरण से वंचित रह गए है जिन्हे फिर से टीका लगाया जाएगा। वहीं गर्भवती महिलाओं को हेडकाउट सर्वे उपरांत चिन्हित कर टीकाकृत किया जाएगा।

