जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्वर्णदीप ज्वेलर्स के पीछे सिनेमा रोड जुन्नारदेव में स्वर्णदीप परिवार के संतोष सोनी, संजय सोनी, पवन सोनी द्वारा आयोजित की जा रही भागवत कथा के प्रथम दिवस 9 अगस्त बुधवार को भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई जल कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची जहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर यात्रा को मंडप प्रवेश कराया गया गौरतलब की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भागवताचार्य शुभम कृष्ण शास्त्री छोटे सरकार द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा कथा आयोजन स्वर्णदीप परिवार ने नगर की समस्त जनता जनार्दन से भागवत कथा का श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

