ठेकेदार के इशारे पर आबकारी विभाग कच्ची शराब पर पर कर रहा कार्यवाही
मोहखेड:-उमरानाला पुलिस चौकी क्षेत्र में अंग्रेज़ी और देशी शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने गांव-गांव में अपनी दुकाने खुलवा दी है.यहा पर शराब अब बेरोक टोक बिक रही है.धडल्ले से शराब,जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे है,जिससे कई परिवार टूट रहे है तो वही दुर्घटना में वृद्वि हो रही है.जगह-जगह खुली शराब दुकानो में धडल्ले से बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी पुलिस शराब ठेकेदार के सामने लाचार है.आबकारी पुलिस को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का करोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है.
शराब बेचने को दे रहे बढ़ावा
क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में देशी-विदेशी शराब का अवैध करोबार धडल्ले से चल रहा है.सरकारी शराब दुकानो के ठेकेदार अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव में शराब पहुचाकर अवैध बिक्री को ना सिर्फ बढ़ावा दे रहे है,बल्कि मोटा मुनाफा भी कमा रहे है.गांवो में अवैध तरीके से बिकने वाली शराब से गांव का महौल बिगड़ रहा है.वहभवन युवा पीढ़ी शराब कि लत से बर्बाद हो रही है.गांवो में होने वाली अवैध शराब बिक्री की जानकारी पुलिस,आबकारी तथा जिम्मेदार अधिकारियों को भी है,परंतु पुलिस तथा आबकारी गांवो में बिकने वाली केवल कच्ची शराब के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है.ग्रामीणो की माने तो शराब ठेकेदार के कर्मचारी सुबह-सुबह ही गांव तक देशी-विदेशी शराब पहुचाकर देते है.उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले गांवो में अवैध शराब बिक्री का धंधा चरम पर है.मिली जानकारी के अनुसार शराब की बिक्री को बढ़ाने के लिए देशी-विदेशी शराब दुकान के ठेकेदार गांवो तक शराब पहुचाने का काम कर रहे है.
मनमाफिक बेच रहे शराब
उमरानाला पुलिस चौकी में ठेकेदारो ने देशी-विदेशी शराब बेचने के ठेके लिए है.ठीक इसी तरह दुकान क्षेत्र के अंदर ही शराब बिक्री करने का प्रावधान रखा गया है.सीमा के बाहर नही और वो भी एक स्थान से यानी की दुकान से ही शराब की बिक्री होता है,लेकिन शराब कि दुकानो से तो शराब बिना समय निर्धारण के अपने हिसाब से बेची जा रही है.उमरानाला चौकी क्षेत्र में आबकारी विभाग का कोई भी नियम शर्ते नही चलता.यहा पर ठेकेदार की मर्ज़ी चलती है,जिसके कारण आज गांव-गांव अवैध रूप से शराब की छोटी-छोटी दुकाने खुलवाकर गैर कानूनी ढंग से धडल्ले से शराब बिक्री हो रही है.कोई रोकने-टोकने वाला नही है.सूत्र बताते है कि इन दिनो आबकारी विभाग ठेकेदारों के इशारे पर कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ कर रहा है,किंतु गांव-गांव चल रही अवैध कुचियो पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है.

