जिला व नगर और ग्रामीण अंचलों में मूसलाधार बारिश से कई मार्ग का टूटा संपर्क
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा:-लगातार हो रही भारी बारिश से जिला छिंदवाड़ा क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र की कई सडक़ें बदहाल हो गई है, वहीं गांवों में खेत खलियान लबालब भर गए हैं। गुरुवार रात से मूसलाधार बारिश के बाद फिर रुक-रुक कर रात भर बारिश होती रही। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह से मूसलाधार बारिश हुई। जो रुक-रुककर दिन भर होती रही। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की कई सडक़े खसताहाल हो चुकी है।दो दिनों की बारिश से आसपास के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। दो दिन हुई बारिश के चलते स्थानीय घरो में रहे. इस बारिश से मौसम में भी गिरावट दर्ज की गई है।
लगातार नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। छिंदवाड़ा क्षेत्र की नदिया नाल में बाढ़ आ जाने के कारण बहुत से मार्ग बंद हो गया है. अन्य जगहो पर नदी नाले उफान के चलते संपर्क टुटा.जिससे लोग परेशान होते रहे.है

