चोरों से क्षेत्र में भारी दहशत
मकान बंद तो लोहा दरवाजा एवं खिड़की गायब
क्षेत्र का युवा वर्ग दे रहा है इस कम को अंजाम
नशा करने की लालच में कर रहे हैं इस काम को
*जुन्नारदेव गुड्डी अंबाडा*:-समूचे उप क्षेत्र अंबाडा का अब भगवान ही मालिक है क्योंकि क्षेत्र चोरों और उनके द्वारा की जा रही चोरी से लोग दहशत में है यदि मकान बंद है या मकान बंद कर लोग कहीं गए तो वापसी होने तक घर में लगा लोहा दरवाजा खिड़की सहित अन्य कीमती चीजों का चोरी होना पक्का ही है क्षेत्र का युवा वर्ग इस कार्य को अंजाम दे रहा है क्योंकि यह नशे के आदी हो गए हैं और इस लालच में इस कार्य को अंजाम दे लोगों को भारी क्षति पहुंचा रहे है सनत रहे कि समूचे उप क्षेत्र अंबाडा कोयलांचल से संबंध रखता है क्षेत्र में भूमिगत से ले कोयले की ओपन कास्ट खदानें संचालित होती है इस बात के चलते क्षेत्र में कोयला लोहा की कमी नहीं रहती है
चोरी की शुरुआत यहां से
क्षेत्र कोयलांचल से संबंध रखता है इस बात के चलते क्षेत्र में अपराध हो या आवेदन दे इसकी कमी नहीं है खदानें होने के चलते लोहा कोयला जो ऊपर ही पड़ा रहता है क्षेत्र का युवा वर्ग कोयला लोहा की चोरी शुरू कर देता है
मकान पर बोलने लगे हैं धावा
क्षेत्र में कर अब मकान पर धावा बोलने लगे हैं क्षेत्र कोयलांचल से संबंध रखने के कारण अंबाडा से ले मोहन कालरी भी टाइप ए टाइप - क्वार्टर के हाउस गुडी गड़ा दफाई हनुमान दफाई एवं पंचायत क्रमशः नजरपुर एवं जमकुंडा कैंप में कंपनी ने बड़े पैमाने पर खान में कार्य करने वाले श्रमिकों के निवास करने हेतु मकान निर्माण कराया है उक्त सभी बने मकान पुराने हो जाने एवं खान श्रमिकों के रिटायर हो जाने के बाद लगभग आधे मकान खाली पड़े हैं कर अब इन पर धावा बोलने लगे और इनमें लगा लोहा दरवाजा खिड़की एवं अन्य कीमती सामान चोरी करने लगे हैं
लोग है भारी दुखी
क्षेत्र में जो कबाड़ का व्यापार कर रहे हैं एवं क्षेत्र का युवा वर्ग भले अपने इस फायदे से बेहद प्रसन्न है किंतु कंपनी एवं वे लोग जिनके मकान से कीमती लोहा दरवाजा खिड़की एवं अन्य कीमती चीज चोरी हो रही है वे लोग बेहद दुखी हैं
पुलिस अधीक्षक से करेंगे शिकायत
क्षेत्र में जो युवा वर्ग नशे की लत में पद चोरी का कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में निवास रत लोग भारी दुखी हैं क्षेत्र में चल रहे कबाड़ का व्यापार एवं चोरों पर कार्यवाही हो लोग पुलिस अधीक्षक के पास जा लिखित शिकायत करेंगे ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके

