शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान संचालित, कार्रवाई शून्य
छिंदवाड़ा:-उमरानाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शराब दुकान के आसपास अवैध चखना संचालित किए जा रहे हैं। जहां शराब पीने पिलाने का दौर जारी है।
उमरानाला नदी के समीपस्थ संचालित दुकान के पीछे काफी अवैध चखना दुकान होने के कारण शराबी ठेके से शराब लेकर चखना दुकान या आसपास खुले मैदान में ही शराब पीने बैठ जाते हैं। शराब दुकान के पास नियम विरुद्घ चखना दुकान काफी वक्त से चलाई जा रही है। इसकी जानकारी आबकारी व पुलिस विभाग को है। अब तक उन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और यदि की भी गई तो सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए नियमानुसार किसी भी शराब दुकान के पास किसी भी प्रकार का चखना दुकान लगाने पर शासन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन शासन के तमाम नियमों की धज्जिायां उड़ाते हुए उक्त दुकानों में ना सिर्फ पानी पाउच व चखने बिक्री की जा रही है।विभाग के द्वारा कार्रवाई ना होना अनेक संदेहों को जन्म देता है। लंबे समय से शराबियों और चखना सेंटर के संचालकों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

