700 किलोमीटर का पैदल सफर कर पहुंचेगा श्री राम दरबार
जुन्नारदेव ---- श्री राम के प्रति अपनी अगाध आस्था और विश्वास लेकर जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया निवासी नितिन आमरवंशी श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या तक की पैदल यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। श्री राम भक्त को नगर के श्री राम मंदिर से रवानगी दी गई, इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के धर्म प्रेमी और श्री राम संकीर्तन समिति के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने श्री राम भक्त को तिलक कर रवानगी दी। श्री राम भक्त जुन्नारदेव से अयोध्या तक के सफर में छिंदवाड़ा सिवनी लखनादौन जबलपुर कटनी मैहर रेवा प्रतापगढ़ सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या तक 700 किलोमीटर की पदयात्रा प्रभु श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या पहुंचेंगे उन्हें नगर वीडियो सहित समूचे विधानसभा वासियों ने यात्रा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

