छिन्दवाड़ा/ 04 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा आज ग्राम जमुनिया, झिरी, सारना और चारगांव प्रहलाद में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 शिक्षकों और एक भृत्य के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया । साथ ही 2 शालाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक शिक्षा श्री डी.पी.डेहरिया व संकुल प्राचार्य श्री आर.एस.बघेल भी साथ में थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि ग्राम जमुनिया की शासकीय माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान कक्षा आठवी के छात्र/छात्राओं को टीव्ही के माध्यम से पढ़ाया जाना पाया गया जिसमें 22 छात्र व 3 शिक्षक उपस्थित पाये गये। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान केन्द्र का निरीक्षण भी किया जिसमें साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था देखी । उन्होंने शाला परिसर के समीप शासकीय प्राथमिक शाला झिरी का निरीक्षण किया जिसमें कुल दर्ज 24 छात्र व 2 शिक्षकों में से एक शिक्षक उपस्थित पाये गये। एक प्राथमिक शिक्षिका सुश्री विद्या सूर्यवंशी के अनुपस्थित पाये जाने पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारना में कुल दर्ज 241 छात्रों और 23 शिक्षकों में से 22 शिक्षक उपस्थित पाये गये और एक उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एस.एस.सल्लाम के 21 मार्च से लगातार अनुपस्थित रहने पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। भृत्य श्री जागेश्वर चन्द्रवंशी के 24 फरवरी से लगातार अनुपस्थित रहने पर उसे भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद के निरीक्षण के दौरान शाला में दर्ज 83 छात्र व 12 शिक्षक उपस्थित पाये गये और मतदान केन्द्र में साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान शाला परिसर में लगने वाली शासकीय प्राथमिक शाला झिरी व जमुनिया के आंगनवाड़ी और स्कूलों के लिये तैयार किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया जहां पर मीन्यू के आधार पर रोटी सब्जी व दाल बनाई जाना पाया गया ।

