भाजपा जिला अध्यक्ष को सौप पत्र
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव ब्लॉक सैल्यून एशोसिएशन ने पंकज बंडेवार की अगुवाई में भाजपा का समर्थन किया है उन्होंने अपने लेटर पैड पर लिखा कि समाज के लगभग 50 परिवार आपके समर्थन में है हम लोग आपकी पार्टी के निस्वार्थ कार्यकर्ता के रूप में आपसे जुड़ना चाहते हैं और समाज चाहता है कि उन्हें उचित सम्मान मिले। सैल्यून एशोसिएशन के लेटर पैड पर राजेश बंडेवार मधु बंडेवार देवेंद्र वंदे भारत पवन बंडेवार गोलू सोनू प्रशांत छोटू मुकेश सत्यम शुभम विनोद निहाल सोमनाथ दौलत प्रदीप दुर्गेश मुकेश विनोद गुड्डू टीकाराम संजय पप्पू सुनील उदय राजेश आकाश बंदेवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू को सोपा गया

