उभेगांव में पानी की समस्याः ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का किया घेराव
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत उभेगांव में इन दिनों ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। नलजल योजना के कनेक्शन शो-पीस बनकर रह गए हैं। ऐसे में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत उभेगांव में सरकार और विभाग का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा है।ग्रामीणों ने पेयजल कि समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत पहुंचे तो ग्राम पंचायत में कोई नहीं था। इस बात से नाराज़ ग्रामीणों ने पानी के खाली बर्तन लेकर रोड़ पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत उभेगांव में विगत कई महीनों से नल-जल योजना बंद है। पंचायत ग्रामीणों की स्थानीय पेयजल समस्या को हल नहीं कर रही है। लगभग एक महीने से ग्रामीणों को नल-जल योजना के माध्यम से पानी नहीं मिल रहा था। इससे नाराज वार्ड क्रमांक 1, 2 व 3 सहित ग्रामवासियों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। लेकिन ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव और अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव कि कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रैली के रूप में नारेबाजी के साथ घोषणा पत्र साथ में लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच सुनिता डेहरिया के निवास पर पहुंचे और पानी कि समस्या को हल कराने कि बात के साथ सरपंच को उसका 3 वर्ष पूर्व चुनाव के समय का घोषणा पत्र याद दिलाया और 3 वर्ष में एक भी घोषणा पूरी नहीं करने का आरोप लगाते हुए खुब नारेबाजी कि बता दें कि ग्राम पंचायत उभेगांव में पीछले कुछ महिनों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित है, जिससे कि ग्राम में कई महिनों से पानी की नियमित सप्लाई तक नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा के लिये पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव को दोषी ठहराया हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्थानीय स्तर पर पेयजल समस्या का हल नहीं निकाल रही है। विकराल रूप लेती पेयजल समस्या के प्रति पंचायत प्रतिनिधि गंभीर नहीं है। महिलाओं ने कहा कि विगत 2 महीने से इसकी सूचना सरपंच सचिव को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्राम कि महिलाओं और ग्रामीणों ने शीघ्र ही आने वाले समय में समस्या का हल नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कुआं और ट्यूबबेल्ट है पानी के स्त्रोत :
ग्राम पंचायत उभेगांव में कुआं और ट्यूबबेल्ट जैसे पानी के स्त्रोत है लेकिन पंचायत सुचारू रूप से इसका संचालन तक करने में असमर्थ नजर आ रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पिछले साल पाईप लाईन तो बिछाई गई लेकिन नियामित पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गांव के लोगों ने इस समस्या के बारे में बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी का फिल्टर टैंक तो बना दिया गया है, पाईप लाईन भी बिछाई गई और ग्राम पंचायत उभेगांव में कुछ नए नल कनेक्शन भी कर दिया गया है। लेकिन नल कनेक्शन सिर्फ नाम मात्र के लिए किया गया है। जिसका उपयोग तक नहीं हो रहा। ग्रामीणों का कहा कि ग्राम पंचायत इसका नियामित उपयोग में फेल नजर आ रही है। जबकि इसकी शिकायत सरपंच, सचिव को की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

