ए टाइप एवं माइंस क्वार्टर के बीच बनेगी पुलिया
निर्माण कार्यों में हेर फेर करने में उस्ताद है पंचायत
पूर्व में हुए सभी निर्माण कार्य बेहद घटिया दर्जे के
इस निर्माण कार्य को ले पत्रकार रहेंगे सजग
हेर फेर की संभावना देखने पर कलेक्टर से होगी शिकायत
जुन्नारदेव गुड्डी अंबाडा :- ग्राम पंचायत पालाचोरई में 15 लाख रुपए की लागत से बन रही पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगी इसमें कोई दो मत नहीं है क्षेत्र के Aटाइप एवं माइंस क्वार्टर के बीच स्थित नाले में इस पुलिया का निर्माण हो रहा है निर्माण कार्यों मैं हेर फेर एवं घटिया दर्जे का निर्माण इस पंचायत में लाखों करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों हो चुके हैं जो सभी घटिया दर्जे के है इस निर्माण कार्य में पत्रकार पूरे समय सजग रहेंगे निर्माण कार्य घटिया दर्जे का दिखा तो समाचार पत्रों में प्रकाशन तो होगा साथ ही जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत होगी
सनद रहे कि विकासखंड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालाचोरई सबसे बड़ी पंचायत है इस बात के चलते भिन्न-भिन्न मदो में इस पंचायत को प्रतिवर्ष 50 60 लाख रुपए का नगद प्रदान करती है जिसका इस पंचायत में भारी दुरुपयोग होता है जिला कलेक्टर सूक्ष्मता से जांच कर ले तो इस पंचायत में भी बहुत बड़ा फर्जी वाला सामने आ जाएगा
निर्माण कार्य के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए
विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचोरई सबसे बड़ी पंचायत होने के चलते करोड़ों रुपए आता है वही करोड़ों रुपए के क्षेत्र में तो निर्माण कार्य भी कर दिए हैं उक्त सभी निर्माण कार्य बेहद घटिया दर्जे के हुए निर्माण कार्य से गांव की जनता को कम एवं पंचायत एवं विभाग के इंजीनियर एसडीओ का भारी फायदा होता है
घटिया निर्माण करने का होगा प्रयास
क्षेत्र में 15 लाख रुपए लागत से पुलिया का निर्माण होना है बहर हाल ठेकेदार ने जनपद से ले पंचायत एवं इंजीनियर एसडीओ सभी से मित्रता कर ली है एवं घाटिया से घटिया निर्माण कार्य करने का प्रयास करेगा ताकि अधिक से अधिक रुपया बचाया सके
पत्रकार रहेंगे सजग एवं चौकस
अधिकधिक रुपया बाचाने की लालच में ठेकेदार घटिया निर्माण करने का प्रयास करेगा यदि घटिया निर्माण होना जरा भी समझ में आया तो पत्रकार सजग चौकस रह तत्काल जिला कलेक्टर से मिल लिखित शिकायत करेंगे एवं जांच हो आग्रह करेंगे l

