छिन्दवाड़ा/17 मई 2024/ जीवन में वास्तविक आनंद को प्राप्त करने तथा अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने क़े लिए राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा विभिन्न शासकीय अमलों के साथ अल्पविराम परिचय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह क़े निर्देशन व नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे के मार्गदर्शन में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षु पटवारीगणों के लिए गत दिवस शासकीय विधि महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले द्वारा आनंद की यात्रा में सम्मिलित होकर हम जीवन में वास्तविक आनंद की अनुभूति प्राप्त करने के लिए हमारे जीवन की जो चिंताएं हमारे प्रभाव के दायरे में हो केवल उन्ही पर फोकस करें तो उचित होगा, जिससे व्यक्ति सृजनात्मक विकास की ओर अग्रसर होता है। जीवन के लेखा-जोखा को शीट के माध्यम से जानकर जिंदगी में आनंद को कैसे बढ़ाया जा सकता है इससे अवगत होकर प्रतिभागियों ने इस पहल को जीवन की सार्थकता को स्पष्ट करने के लिये उचित कदम बतलाया।
मास्टर ट्रेनर श्री कैलाश सोनेवार ने भी अल्पविराम से हुए अपनी लाइफ के परिवर्तनों को प्रतिभागियों के समक्ष शेयर किया। कार्यशाला में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती साक्षी सहारे, पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सी.एस. धुर्वे एवं बंदोबस्त शाखा, आनंदम सहयोगी लेखाधिकारी श्री नवीन साहू, आयुष विभाग के डॉ.नितिन टेकरे एवं प्रशिक्षु पटवारी प्रतिभागियों का सराहनीय योगदान रहा।

