जुन्नारदेव ---- नगर के चर्च तिराहा से तामिया तक एमपीआरडीसी विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य निर्माण कंपनी के ठेकेदार से कराया जा रहा है सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही बरतने से अब नगर वासियों की जान पर बन आई है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा नगर के मुख्य मार्ग बांध नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसके लिए अलग से नाले को बंद कर बायपास मार्ग बनाया गया है निर्माण कंपनी द्वारा बनाए गए बायपास मार्ग पर चिकनी मिट्टी से कीचड़ और फिसलन बन गई है जिससे नगर वासियों के दुपहिया वाहन लगातार फिसल कर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गौरतलब हो कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बारिश के पूर्व ही पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था किंतु लापरवाही और धीमी गति से काम किए जाने के कारण अब बारिश के दौरान आम जनों को और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही की ओर ना तो शासन प्रशासन का कोई ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि और राजनेता इस और कोई हस्तक्षेप कर रहे हैं ऐसे में यदि कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है फिलहाल क्षेत्र वासियों ने शीघ्र ही पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की है साथ ही बायपास मार्ग को हार्ड मुरम एवं गिट्टी डालकर दुरुस्त करने की मांग भी की है।

