खबर का असर
ग्राम पंचायत रिछेड़ में पकड़ा अवैध रेत का स्टॉकग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने लिया संज्ञान हुई कार्यवाही, 22 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक जप्त
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में जोरों पर है जहां पर रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन कर राजस्व विभाग को भारी क्षति पहुंच रहे हैं। सोमवार को जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछेड़ा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत रिक्शोदा में रेत के अवैध स्टॉक होने की लिखित शिकायत कर ज्ञापन सोपा जिस पर एसडीम कामिनी ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और मौका स्थल पर राजस्व टीम को भेजा गया जहां पर रेत का अवैध स्टॉक प्राप्त हुआ।
ग्रामीणों ने सरपंच और उपसरपंच के नाम से की शिकायत ---- ग्राम पंचायत रिचेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच पवन उईके एवं उपसरपंच रघुनंदन यदुवंशी की नामजद शिकायत की थी जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि अवैध रेट का कारोबार सरपंच और उपसरपंच के द्वारा किया जा रहा है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम गठित कार्यवाही कराई है जिसमें लगभग 22 ट्राली से अधिक अवैध रेत का जखीरा जप्त किया गया है वही उक्त मामले में जुन्नारदेव पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची और ग्रामीण के बयान भी दर्ज किए हैं।
अलग-अलग जगह मिला रेत का स्टॉक ----- वही मिली जानकारी अनुसार राजस्व विभाग की टीम को अलग-अलग ठिकानों पर अवैध रेट का स्टॉक प्राप्त हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेट का उत्खनन कर ग्राम पंचायत के आसपास खेतों में अथवा अन्य स्थलों पर ही रेत का स्टॉक किया जाता है इसके बाद यह रेट इकलहरा, पालाचौरई सहित जुन्नारदेव क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन कर सप्लाई की जाती है इसमें मुख्य रूप से गांव के सरपंच और उप सरपंच की सहभागिता रहती है जिनके वाहनों से ही इस कार्य को अंजाम दिया जाता है।

