सच की आँखे न्यूज़ उमरेड :- तहसील के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत चारगांव में चल रही सात दिवसीय कोया पुनेम प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ, पुनेमाचार्य तिरु. शंकर शाह इरपाची द्वारा आदिवासी समाज की धर्म भाषा और संस्कृति को बचाने हेतु आदिवासी समाज से अपील की गई जिसमे दूर दूर के ग्रामीण भारी संख्या में शामिल हुए ... पूनेम के समापन के इस शुभ अवसर पर जयस टीम के पदाधिकारी की उपस्थिति रही
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयस जिला अध्यक्ष महेंद्र परतेती, परासिया ब्लॉक अध्यक्ष ,जनपद सदस्य सुनील अहाके, चंदन धुर्वे,गोपाल कोरपाची, मीरा चंद अहके, मनदीप अहके, नरेश धुर्वे, सुनील धुर्वे, अरविंद अहाके,दुर्गेश इवनाती, अरविंद उईके,प्रकाश कवरेती , भारी संख्या ग्रामीण शामिल हुए साथी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का ग्रामीणों ने हल्दी चावल एवं पीले गमछे से स्वागत कर समाज को नई दशा और दिशा की ओर ले जाने का संकल्प लिया

