छिंदवाड़ा :- छिंदवाड़ा जिले को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण युक्त बनने की मुहिम निरंतर युवाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें पर्यावरण छिंदवाड़ा ग्रुप के सदस्यों ने पर्यावण दिवस के अवसर पर प्रण कर छिंदवाड़ा जिले में छायादार वृक्षों को लगाया जा रहा है और उन वृक्षों का संरक्षण करने के लिए प्रयास जा रही एवं ग्रुप के सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर भी वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी इसी क्रम में युवा समाज सेवक समीर दुबे के जन्मदिन के अवसर पर आदर्श वाटिका परासिया रोड में बरगद,आम,जामुन, गुलमोहर, आवला, अन्य वृक्षों का रोपण किया गया इस अवसर पर समीर दुबे,शुभम सोनी ,सार्थक पोपली,धीरज सोनी, उदित आवरे, द्रोण जैसवाल,विशाल राय,पीयूष श्रीवास,सारंग काले, दीपक सीमेकर, देवांश वर्मा,पुनीत अहिरवार, ऋषभ ताम्रकार,अनुज साहू,प्रियम कपले,शेखर सोनी , अन्य सदस्य उपस्थित रहे

