जुन्नारदेव ---- नगर की सुप्रसिद्ध देवस्थली पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में बुधवार को जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय अधिकारी एवं शासकीय कर्मचारी के अमले ने नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की थी। इसके उपरांत दूसरे दिन गुरुवार को धार्मिक स्थल पहली पायरी में एक बार फिर गंदगी का अंबार दिखाई देने लगा है। इसका मुख्य कारण स्नान स्थल पर स्नान करने वालों के द्वारा उपयोग किया वह जाने वाले शैंपू साबुन के पाउच है, जिससे जल कुंड में पानी के ऊपर की सतह पर पूरी तरह शैंपू और साबुन के पाऊच दिखाई दे रहे हैं, साथ ही आसपास के परिसर में भी गंदगी का आलम पसरा हुआ नजर आया।
जन भागीदारी समिति द्वारा नहीं चिपकाए गए निर्देश बोर्ड ----- पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में अविरल जलधारा के पास किसी भी प्रकार के साइन बोर्ड साफ सफाई हेतु नहीं लगाए गए हैं। कुछ दीवारों पर पेंट से लिखा हुआ ही नजर आ रहा है ऐसे में जन भागीदारी समिति की उदासीनता भी स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है, जहां एक और तो अधिकारी अभियान से जोड़ने के लिए आम जनों को प्रेरित कर रहे हैं वही धार्मिक स्थलों पर साइन बोर्ड सहित स्वच्छता हेतु उचित उपाय न कर यहां पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

