जुन्नारदेव ----- जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर कला में ग्राम पंचायत सचिव सुंदरलाल डेहरिया पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप पेसा मोबिलाइजर् इतवरिया राजभोपा द्वारा लगाए गए हैं। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को शिकायती पत्र लिखकर बताया कि आए दिन सचिव द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही अभद्रता और जाति सूचक शब्दो का उपयोग करके भरी पंचायत में बेज्जती की जाती है। मोबिलाइजर से साफ सफाई झाड़ू पोछा का कार्य कराया जाता है मना करने पर पंचायत से भगा दिया जाता है पीड़ित महिला ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सचिव पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

