तामिया के राजथरी आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा उडके 2012 से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही है जिसकी शिकायत प्रशासन से लिखित व मौखिक दोनों तरीके से होने के बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस मामले पर कोई भी कार्यवाही पिछले 3 महीने से नहीं कर रही है।फर्जी नियुक्ति के मामले में जहां जांच लगातार जारी है शिकायत के बाद सहायक सांख्यकी अधिकारी (एएसओ) प्रेमनारायण गढेवाल ने प्रभारी परियोजना अधिकारी पद पर रहते हुए कि वह फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति कराने का आरोप चर्चाओ में है बीते 6 मई को इसी तरह शिकायत तामिया थाने पहुंची थी। पूर्व पदस्थ रहे प्रभारी अधिकारी प्रेमनारायण गढेवाल के केवल एक मामले नहीं है ऐसे कई मामले उजागर हो रहे हैं जिसमें उसके द्वारा फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दी गई है।
20 वर्षों से तामिया में पदस्थापना के लंबे समय से पदस्थ होने पर उस पर स्थानांतरण के कोई भी नियम लागू नहीं हुए और मनमानी तरीके से उसने फर्जी नियुक्त कि है इस मामले में अभी तक ना कोई कार्यवाही सामने नही आई है। प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रिंस साहू ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट भेजी जायेगी।

