जुन्नारदेव - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत गुरुवार को थाना परिसर जुन्नारदेव में पुलिस स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी राकेश बघेल, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, प्रधान आरक्षक संजय उइके, कपूरचंद उइके, आरक्षक निलेश पाल, आरक्षक लखन धुर्वे, महिला आरक्षक निधि बघेल के द्वारा थाना परिसर एवं पुलिस कॉलोनी में आम, अमरूद, गुलमोहर, कटहल, कंजई, नीम जैसे छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। साथ ही पौधों के सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में जिला कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत बीएमओ डॉक्टर रविंद्र बाथम के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधों को आरोपित किया गया एवं प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं जाने का संदेश भी दिया गया।

