जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खामखेड़ा में शिव मंदिर के पास स्थित हैंडपंप से बारिश के बाद से ही लाल पानी आ रहा है। ग्रामीणों का अनुमान है कि पाइप लाइन में रिसाव या क्षति के कारण ऐसा हो रहा है। जिसका संज्ञान भी ग्रामीणों द्वारा एचपी विभाग के समक्ष लाया जा चुका है किंतु विभाग की लापरवाही के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जानबूझकर हैंडपंप को बंद रखा गया है। इस समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। लाल पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग घरेलू कार्यों में भी नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई करने और हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है। हैंडपंप की मरम्मत होते ही मंदिर में जल अर्पित करने से लेकर विभिन्न स्थितियों में जल आपूर्ति हो सकेगी। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और सरकारी विभागों की लापरवाही की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या सुलझाने के लिए पीएचई विभाग में लगातार फोन भी किया जा रहा है किंतु अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

