शा. उ. मा. वि. बाम्हनवाडा में एनसीसी भर्ती
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाम्हनवाड़ा में आज दिनांक 27/07/2024 को 24 MP BN NCC छिंदवाड़ा के निर्देशन में आर्मी पी आई स्टाफ एवम ANO द्वारा सत्र 2024-25 के नए एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई।
नए कैडेट्स ने भर्ती में उत्साह पूर्वक भाग लिया, भर्ती के बाद बच्चे बहुत खुश नजर आए ।

