भारत में साहू तेली राठौर समाज के सक्रिय सामाजिक संगठनों में प्रमुखता से कार्य करने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, राष्ट्रीय विधि मंत्री लालचंद राठौड ,अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश संरक्षक मदन लाल राठौड़, अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम असतोलिया, कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश राठौर मंदसौर ,चारभुजा नाथ के ट्रस्टी विष्णु जी, सचिव केलाश ङगवालर,रमेश झरवार,समाजसेवी रमेश वाथार, और सभी अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौड़ अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश की मंदसौर जिला,महीला अध्यक्ष श्रीमती मेना देवी बालोदिया समाजसेवी भेरुलाल बालेदिया के भतीजे के विवाह उपलक्ष में निमंत्रण पर मंदसौर पधारे और बालोदिया परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संभागीय मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने बताया कि सामाजिक समारोह के साथ साथ पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता से रिश्ते मधुर और संबंध पक्के होते है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल साहू ने कहा कि हमें सामाजिक शादी विवाह में कुरीतियों का निवारण,दहेज प्रथा उन्मूलन और ऐसे जो विचार और प्रथाएं सामाजिक जिनसे समाज पिछड़ रहा है फालतू खर्चा का बोझ बढ़ रहा है उनसे समाज को बचना होगा और इस प्रकार से रूप रेखा बनान होगी कि मितव्यय हो और प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात समर्थन करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सामाजिक सद्भाव, प्रेम,भाईचारा बढ़ाने के कार्य लगातार किए जाएगा। दहेज प्रथा की कुरीति को खत्म करने के प्रयास करेगे। एवं सामाजिक आयोजनों में फिजूलखर्च कहा कहा होता है उन कार्यों को ध्यान में रखा जाएगा।

