जुन्नारदेव। प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी के आदेश पर जिला अध्यक्ष मनेश साहू की अनुशंसा पर आज विकास खंड जुन्नारदेव अंतर्गत विभिन्न झोलाछाप/फर्जी डॉक्टरों की भरमार लगी हुई है। जो की मरीजों की जान से बेखौफ खेल रहे हैं। इन फर्जी/झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। थोड़ा बहुत सीखकर ही वे धड़ल्ले से इलाज कर रहे हैं। जिस से मरीजों की जान को खतरा है जिसको संज्ञान में लेते हुए मीडिया संगठन दमुआ इकाई के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, एवं मुख्य विकाशखंड चिकित्सा अधिकारी को इन झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमे फर्जी चिकित्सक/झोलाछाप डॉक्टरों की व्यापक जांच की जाए। इनकी योग्यता और उनके द्वारा संचालित क्लीनिक/दवाखाने का निरीक्षण किया जाए। जो डॉक्टर बिना डिग्री या अनुमति के इलाज करते हुए पाए जाएं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अभियान की जानकारी मीडिया को दी जाए ताकि आम जनता भी इस बारे में जागरूक हो सके। मीडिया संगठन दमुआ इकाई को जांच रिपोर्ट भेजी जाए। इन प्रमुख बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया। जिसमे उपस्थित हुए इकाई के अध्यक्ष सतीष यदुवंशी, गुलाबराव वरबड़े, जिला मीडिया प्रभारी अशोक आरसे, राकेश ठाकुर, चेतन मिश्रा, संदीप साहू, इसरार अंसारी, राकेश आम्रवंशी सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित हुए।

