पांढुर्ना |पोला त्योहार एवम गोतमर मेला को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विक्रय संधारण एवम परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का सर के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एल मरावी सर के मार्गदर्शन में ग्राम दोगदोह थाना लोधीखेड़ा में औचक दबिश दी गई। जहा पर आरोपी राजेश वटके के कब्जे से लगभग 55 लीटर अवैध महुआ निर्मित हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त किया गया।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) एवम 34 (2)के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश एवम आबकारी आरक्षक अमृत खवसे, जितेंद्र कुमार धुर्वे ,मुकेश कुमार, श्रद्धा राहंगडाले और भावना हेडाऊ उपस्थित रहे।
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु जिला जेल छिंदवाड़ा भेजा गया।

