ऑरेंजसिटी फोटोग्राफ़र वेलफेयर असोसिएशन सौसर ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत तहसील के फोटोग्राफरों ने किया वृक्षारोपण
कैमरे का पूजन, केक काटकर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
नगर वरिष्ठ फोटोग्राफ़रो का हुआ स्वागत सत्कार
समय के साथ फोटोग्राफी में परिवर्तन पर की चर्चा
विधायक सहित पूर्व राज्य मंत्री, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने समझाया फोटोग्राफी का जीवन मे महत्व
कैमरा और फोटोग्राफी शब्द सुनते ही आँखों के सामने खट्टे मीठे पलो की यादों की तस्वीर उभर आती है,किंतु इन तस्वीरों के पीछे इनके आविष्कार की कहानी शायद ही बहुत कम लोग जानते है। सन 1826 में दुनिया की पहली दिखने वाली तस्वीर खींचने का श्रेय जाता है फ्रांस के जुझारू इनवेंटर जोसेफ नाइसफोर और उनके मित्र लुइस डॉगेर को। जिन्होंने अपनी आधी उम्र सिर्फ इसी काम के लिए समर्पित कर दी, ताकि दुनिया को अपनी यादों में कैद जा सके। इन दोनों की फोटो खींचने की इसी उपलब्धि को दुनिया 'डॉगेरोटाइप' प्रोसेस कहती है,और इसे सम्मान देने के लिए तब से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाए जाने लगा।
आज फोटोग्राफी मनुष्य जीवन के दैनिक उपयोग का एक हिस्सा बन गया है,और फोटोग्राफी का क्षेत्र भी सीमित न रहकर अब अनंत हो गया है, आये दिन इस क्षेत्र में काफी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है, और जो इन परिवर्तनों को मात देकर सीखकर आगे बढ़ रहै है, वही लोग आज भी इस कला को जीवित रखने में अपना योगदान दे रहे है तो कई लोगों को यह कला अपने से बिछड़ने से भी नही रोक पा रही है...सौसर में फ़ोटोग्राफ़र बन्धुओ ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमे सुबह सौसर नगर के वार्ड नं 10 श्री गणेश कॉलोनी स्थित उद्यान में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सौसर तहसील के फोटोग्राफरों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया,इस कॉलोनी परिसर में फलदार एवं छायादार पौधो के साथ साथ औषधीय गुणों से भरपूर पौधे भी लगाए गए, जिसमे आम, जामुन, बेल, करंजी, नीम के पौधे भी लगाए गए।
इसके बाद नगर के प्रतिष्ठित होटल में विश्व फोटोग्राफी दिवस का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, जहाँ सर्वप्रथम वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने कैमरे का पूजन कर दीप प्रज्वलन कर केक काटा। इसके बाद ऑरेंजसिटी फोटोग्राफ़र वेलफेयर असोसिएशन के फोटोग्राफरो द्वारा क्षत्र में फोटोग्राफी का व्यवसाय प्रारम्भ करने वाले सभी वरिष्ठ फोटोग्राफ़रो एवं क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों का तिलक एवं पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इसके बाद सभी ने अपने विचारों को एक दूसरे के साथ सांझा कर पूर्व के समय की फोटोग्राफी की तकनिक और आज की आधुनिक तकनीक पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम क्षेत्र में मुख्य रूप से सौसर नगर के वरिष्ठ फोटोग्राफर राम धारपुरे, विधायक विजय चौरे, पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड़, नपा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे, वरिष्ठ सफल व्यापारी एवं समाजसेवी इंदरचंद डागा, सहित ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दिवाकर धारपूरे, सुरेश धारपुरे, संगठन के अध्यक्ष दिनेश धारपूरे, उपाध्यक्ष राजू शिंदे, शुभम हिवरकर, सचिव आदित्य दवंडे, कोषाध्यक्ष प्रशांत भकने, सहसचिव सचिन मारबते, संदीप दातरकर, राम राजपूत, शान धारपूरे, विजय बिंझवाड़, पवन बोराडे, बंटी, सुनील रंगारे, रुपेश डहाके, आदित्य वासडे, हर्षल सहस्त्रबुद्धे, नविन धारपूरे सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं क्षेत्रवासी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

