युवा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने जताया जिला मठ
जिला मठ्ठा साहू समाज छिंदवाड़ा ने किया आत्मीय स्वागत
छिंदवाड़ा /लिंगा- 11 अगस्त को नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी के भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन जिला मठ्ठा साहू समाज छिंदवाड़ा द्वारा लिंगा में किया गया जिसमें जिले से पधारे विभिन्न साहू समाज के पदाधिकारी ग्राम समिति क्षेत्र समिति एवं जिला कार्यकारिणी युवाओं द्वारा माता बहने की उपस्थिति में युवा सांसद विवेक मंत्री साहू का सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले और मेरिट सूची में टॉप करने वाले मठ्ठा साहू समाज के छात्रों सम्मानित किया गया जिले से पधारे लगभग 4 हजार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही इसी क्रम में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं हमारे सांसद बंटी भाई को बहनो के द्वारा राखी भी बांधी गई।तथा इस दौरान आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके सौसर पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड सांसद धर्म पत्नी शालिनी साहू रश्मि साहू सहित ग्राम सरपंच रूपेश कराड़े की उपस्थिति में संपन्न हुआ
मठ्ठा साहू समाज जिला अध्यक्ष श्री हेमराज साहू उपाध्यक्ष सुरेश साहू महेंद्र साहू सचिव संतोष गोदेवार नगर अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साहू जी। जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री लंकेश साहू। सहित
18 खंड क्षेत्र के अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम समिति पदाधिकारी गण एवं
बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार जिले के कोषाध्यक्ष विजय साहू के द्वारा किया

