"हर घर तिरंगा अभियान" में भागीदारी
हर एक का कर्तव्य, हर एक की जिम्मेदारी
उत्साह और उमंग के साथ छिंदवाड़ा नगर में निकाली गई तिरंगा रैली, समाज सेवी, नागरिकों ने लिया शपथ
जन अभियान परिषद द्वारा आज प्रातः पी जी कालेज परिसर से तिरंगा रैली एवम शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने जिले ब नगर वासियों से तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील करते हुए शपथ भी ली और देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, परामर्श दाता विनोद तिवारी, लता नागले, तृप्ति ठाकुर, जय प्रकाश सुर्यवंशी, अशीष साहू सहित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

