ग्राम पिंडरई शराब कान्हाटोला के आदिवासी भाइयों ने मनाया बड़े हर्ष उल्लास नाच गाना के साथ आदिवासी दिवस मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ मुकेश वर्मा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मनोज विश्वकर्मा
देशभर मैं शहरी एवं ग्रामीण अंचल में आदिवासी भाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस इस दौरान आदिवासी पूर्व सरपंच रामकिशोर धुर्वे रामरहेंश पटेल गोलूउइके सुरेश बडकडे प्रदुम वर्मा ब्रह्मानंद वर्मा राम शंकर साहू सेहत राम बरकड़े अनेश उईके जीत धुर्व अर्जुन बबलू सुधीर रंजीत लाल मुकेश विश्वकर्मा नरेश इबनाती रामगोपाल आसाराम एवं ग्राम के सभी महिला पुरुष बच्चे सभी की उपस्थिति में नाच गाकर जय सेवा जय वा देवा नारे के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ चौरई हिवर खेड़ी से संवाददाता मनोज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

