जुन्नारदेव ----- नगर के प्रतिष्ठित हलवाई राजेश दुन्सुआ (रजिया) द्वारा मानवता की श्रेष्ठ मिसाल प्रतिवर्ष पेश की जाती है जहां पर यह स्वयं के व्यय पर आदिवासी छात्रावास के बच्चों को भोजन कराते हैं। रविवार को भी इनके द्वारा आदिवासी छात्रावास में रहने वाले 34 बच्चों को भोजन कराकर भेंट प्रदान की गई।
गौरतलब हो कि बीते 07 वर्षों से जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सेट पर छात्रावास के बच्चों को बिठा कर भोजन कराकर उन्हें तिलक लगाकर दान स्वरूप लिफाफा भेंट किया गया। इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, विनोद उपाध्याय, दीपेश जैन, कैलाश चौरसिया, विशेष चौरसिया, पुरुषोत्तम कुरोलिया पवन टंडेकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्य की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई।

